4:39 pm Saturday , 10 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वीर शिरोमणि छत्रपति महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती समारोह मोहल्ला ठाकुरान होली चौक एवं सरस्वती विद्या मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई

बिसौली बदायूं। वीर शिरोमणि छत्रपति महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती समारोह मोहल्ला ठाकुरान होली चौक एवं सरस्वती विद्या मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। ठा. रामवीर सिंह ने महाराणा प्रताप को त्याग और स्वाभिमान का प्रतीक बताया।

ब्लॉक प्रमुख वजीरगंज गुड्डू देवी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए जीवन भर संघर्ष किया। इस अवसर पर शिवम प्रताप सिंह, ओमपाल सिंह दद्दा, ठा. रामवीर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, शिवराम हरिओम सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुमित देवा, रितेश चौहान, आदित्य कुमार सिंह, राहुल सिंह एड., अजय कुमार, पंकज सिंह चौहान आदि क्षत्रिय समाज के बंधु एवं रीना राघव, पुष्पा सिंह (सभापति), सीमा सिंह आदि मातृशक्ति भी उपस्थित रही।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

बिल्सी: आज दिनांक-07-05-2025 को नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी …