बिल्सी : बिल्सी बिसौली मार्ग स्थित दुधौनी पेट्रोल पंप के निकट बीती रात लगभग रात्रि ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी।जिसमे बाइक सवार अजीत की मौके पर ही मौत हो गयी ।मौके पर पुलिस पहुँच गयी और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया साथ ही घायलों को बिल्सी सीएचसी लाया गया।जहाँ से घायलों को इलाज हेतु बरेली ले जाया गया जहां गुड्डू की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि पवन का चंदौसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंस्पेक्टर क्राइम बीके मौर्य ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
