बदायूं, 9 मई।
बदायूं जनपद में भीषण गर्मी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे शहर से लेकर गांवों तक हाहाकार मच गया। सुबह से ही धूप इतनी तेज रही कि दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया। बाजारों में रौनक कम रही और लोग जरूरी काम निपटाकर जल्द से जल्द घर लौटते नजर आए।
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। दोपहर के समय बाजारों, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नाम मात्र की रही। जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग सिर ढककर, गमछा और छाता लेकर बाहर निकले, लेकिन गर्म हवाओं से बचना मुश्किल हो रहा था।
बिजली संकट ने बढ़ाई मुश्किलें
गर्मी के साथ-साथ बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया। कई इलाकों में दिन में कई-कई घंटे बिजली गुल रही, जिससे पंखे और कूलर भी काम नहीं कर पाए। ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी बदतर रही, जहां घंटों बिजली गायब रही। इससे पानी की समस्या भी खड़ी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। डॉक्टरों ने लोगों को लू से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने कहा कि तेज धूप में बाहर न निकलें, अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की अपील की गई है।
लू लगने के मामले बढ़े
डॉक्टरों के मुताबिक पिछले दो दिनों में लू लगने के कई मामले सामने आए हैं। जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में गर्मी से बेहाल मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कई मरीजों को डिहाइड्रेशन और चक्कर आने की शिकायत के साथ भर्ती कराना पड़ा।
किसान भी परेशान
भीषण गर्मी का असर खेतों पर भी पड़ने लगा है। खेतों में काम कर रहे किसान तेज धूप की वजह से परेशान हैं। जो फसलें तैयार हैं, उनमें पानी की कमी और तेज गर्म हवाओं के कारण नुकसान का खतरा बढ़ गया है। किसान लगातार सिंचाई कर फसलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
आगामी दिनों में राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन-चार दिन तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है और लू का प्रभाव और तेज होगा। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।