6:56 pm Saturday , 10 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

बक्सर: शादी के अगले दिन सेना से बुलावा, विदाई में आंसू और सीने में फर्ज़—जवान हुआ जम्मू के लिए रवाना

बक्सर जिले से एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है जिसने हर देशवासी को गर्व से भर दिया है। जिले के एक नवविवाहित सैनिक को शादी के अगले ही दिन सेना से ड्यूटी का बुलावा मिला और उसने बिना कोई देर किए तुरंत जम्मू के लिए रवाना होने का फैसला लिया।

घर में अभी शादी की रस्मों की खुशबू फैली ही थी कि देश की पुकार आ गई। विदाई के वक्त पत्नी की आंखों में आंसू थे, लेकिन उन आंसुओं में गर्व की चमक थी। उसने मुस्कुराते हुए कहा,
“मुझे दुख नहीं, मेरे पति देश के लिए जा रहे हैं—मुझे उन पर गर्व है।”

जवान की मां भी भावुक होते हुए बोलीं,
“हमने बेटे को देश की सेवा के लिए पाला है। चाहे जितनी भी तकलीफ हो, देश पहले है।”

यह कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि उस भावना की मिसाल है जो हर भारतीय सैनिक और उसके परिजनों में होती है—जहां प्रेम, शादी और सपनों से बड़ा होता है कर्तव्य। जहां विदाई में आंसू होते हैं, लेकिन वो आंसू फर्ज़ की रोशनी में चमकते हैं।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

बिल्सी: आज दिनांक-07-05-2025 को नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी …