12:56 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आतंक पर करारा प्रहार—अब एकजुटता दिखाने का वक्त

भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर जोरदार कार्यवाही कर एक बार फिर आतंक के खिलाफ अपने कड़े रुख का परिचय दिया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान में आतंकियों के बीच दहशत का माहौल है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, *”मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!”*
इस बयान के बाद ओवैसी की तारीफ हो रही है और लोगों का कहना है कि देश के हर नेता को ऐसे मौके पर सेना और देश के साथ खड़ा होना चाहिए।

About Samrat 24

Check Also

आतंकवाद पर दुनिया को दिखानी चाहिए जीरो टॉलरेंस की नीति: विदेश मंत्री एस. जयशंकर