ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘मदर्स डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें माँ के लिए पत्र लेखन, गायन, नृत्य, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग आदि कार्यक्रम शामिल रहे। इस श्रृंखला में बच्चों ने अपने-अपने ढंग से माँ के प्रति अद्भुत प्रेम एवं आदर भाव को अभिव्यक्त किया। जहाँ एक ओर बच्चों ने माँ के प्रति अपार प्रेम को अपने पत्रों में भावुक कर देने वाले शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया वहीं दूसरी ओर अत्यंत ही सुमधुर एवं हृदय स्पर्शी आवाज के माध्यम से माँ के लिए समर्पित गीत गाकर सबको भावुक कर दिया। इतना ही नहीं बच्चों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से भी सुन्दर-सुन्दर चित्र बनाकर व मनमोहक रंग भरकर, मेंहदी, नेल आटर््स आदि के द्वारा अपनी कलात्मकता के माध्यम से माँ के लिए प्यार जताया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। विद्यार्थियों के इस अमोल रिश्ते के प्रति भावाभियक्ति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इतना ही नहीं इस अद्भुत एवं अविस्मरणीय पल को यादगार बनाने हेतु ‘गेमलॉजी’ संस्था के तहत अनेक मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें आगन्तुक अभिभावकों व विद्यार्थियों की माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए प्रत्येक प्राणी के जीवन में माँ की भूमिका, उनका त्याग आदि के विषय में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान सर्वोच्च है, वही उसकी प्रथम गुरू व मार्गदर्शक है और हम सभी को माँ के आदर व सम्मान में कभी कोई कमी नहीं होने देना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने भी माँ के वात्सल्य एवं व्यक्ति के जीवन में उनके योगदान व त्याग के विषय में परिचर्चा करते हुए सदैव बच्चों का अपनी माता के लिए कर्त्तव्य से अवगत कराया।
इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा, गेमलॉजी के संचालक मोहित काला एवं उनके सहयोगी हर्ष, रौनक, आयुष, इमरान, तौफिक, यश, गौतम एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर, अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए उत्साहवर्धन किया।
