आज दिनांक 11/05/2025 को थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम निजरा से सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नालाल पुत्र नन्दलाल के घर के आगे 02 बच्चे 1.कमल आयु 05 वर्ष पुत्र हीरालाल नि0 ग्राम मदनजुड़ी थाना बिसौली जनपद बदायूँ व 2.तरंग आयु 05 वर्ष पुत्र धर्मवीर नि0 ग्राम रायपुर कलां थाना उद्यैती जनपद बदायूँ बैठे हैं तथा रो रहे हैं । प्राप्त सूचना पर प्र0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह मय कर्म0गण के मौके पर पहुँचे तो दोनो बच्चों के नाम पते पूछा तथा दोनो बच्चों को उनके परिवारीजन की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में संचालित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज प्रसारित किया गया । जिसके फलस्वरुप कुछ ही देर में उपरोक्त बच्चों के परिवारीजन कमल के पिता हीरालाल व तरंग के पिता धर्मवीर व अन्य परिवारीजन थाने पर उपस्थित आये तथा बताया कि आज सुबह करीब 09.00 बजे दोनो बच्चे घर से खेलते हुए घर से बाहर निकल गये थे तभी से हम लोग इनकी जगह जगह तलाश कर रहे थे । उपरोक्त तरंग अपने माता पिता के साथ अपनी नैनिहाल ग्राम मदनजुड़ी में आया हुआ था । दोनो बच्चों को सकुशल थाने पर देखकर उनके परिवारीजन खुश हुए तथा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद कर अपने बच्चों को सकुशल अपने साथ ले गये ।
