11:19 am Monday , 12 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

देश जवानों के लिए प्रचार समिति ने किया विजय श्री यज्ञ का आयोजन

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं द्वारा भारतीय सेना के जवानों की सुरक्षा और देश की विजय के लिए लक्ष्मी बाई चौराहा (डीएम चौराहे) पर एक विशेष विजय श्री यज्ञ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम धार्मिक श्रद्धा और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण बना ।
एक ओर जहां बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों की ओर से पाकिस्तान की कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बदायूं शहर में भारतीय सेना का हौसला बढ़ाते उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने ने इंडियन आर्मी की सुरक्षा के लिए एक अनूठा आयोजन किया है । समिति की टीम की ओर से भारत माता की जयकारों के साथ हवन यज्ञ व पूजन किया गया । भारतीय सेना की सुरक्षा की प्रार्थना की इस विशेष यज्ञ का नेतृत्व समिति के सचिव षट्वदन शंखधार ने किया। यज्ञ कर्ता आचार्य प्रणव मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चार और वैदिक परंपरा के अनुसार अग्निकुंड में आहुति दी गई. यज्ञ का मुख्य उद्देश्य वीर जवानों की कुशलता, मनोबल और सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाना था । इस मौके पर समिति अध्यक्ष काशीनाथ वर्मा ने अग्नि कुंड में विशेष आहुति दी और बाबा महादेव तथा मां जगदम्बा से भारतीय सेना की सुरक्षा और विजय की प्रार्थना की ।
समिति संरक्षक जी एस राठौर ने कहा कि हमारे जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों में डटे रहते हैं। ईश्वर उनको आर्थिक मानसिक शारीरिक मजबूती प्रदान करें।
समिति के प्रधान संयोजक पवन शंखधार ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों में डटे रहते हैं और हमें सुरक्षित जीवन जीने का अवसर देते हैं. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ के माध्यम से हम अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं ।
समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप दुबे ने बताया कि प्रचार समिति के बैनर तले यह आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इस समय देश के युवाओं को सेना के हौसला अफजाई और एकजुटता दिखाने की जरूरत है । हम सभी हवन के द्वारा भारतीय सेना की विजय की कामना करते हैं । इस अवसर पर निम्नलिखित समिति सदस्य मौजूद रहे ।
पूर्व चेयरपर्सन दीपमाला गोयल,जी एस राठौर, रचना शंखधार, सीमा चौहान,मनोज चंदेल, प्रदीप दुबे, राजेन्द्र गुप्ता, संजीव पाराशरी, ह्रदयेंद्र शंखधार, प्रवेंद्र वर्मा, के सी पाल , जुगल किशोर,एम पी सिंह, प्रवेंद्र सिंह, संजीव चौहान, संजय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ।

About Samrat 24

Check Also

मुजरिया- बदायूँ पुलिस की प्रभावी पैरवी से नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में सश्रम कारावास तथा अर्थदण्ड

पुलिस महानिदेशक ,उ0प्र0 के आदेश से संचालित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक …