2:20 pm Monday , 12 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र।

बदायूँ शहर में सट्टा व जुएं की रोकथाम की मांग की।

आपसे बदायूँ शहर की आम जनता को बहुत उम्मीदें है। शहर के नौजवान गलत कामों से दूर रहे, ऐसे नौजवानों के माता-पिता आपको उम्मीद भरी निगाहों से देखते है। आपकी कार्यशैली से बदायूँ की जनता प्रभावित भी है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी और बढ जाती है।

Samrat125

बदायूँ पुलिस के मुखिया होने के नाते आपको बताना चाहते हैं. कि इस समय बदायूँ शहर में जुआ व सट्टा का कारोबार चरम पर है, “लालपुल काण्ड” इसी का प्रमाण है। शहर में जुआ व सट्टा गिरोह बनाकर किये जा रहे हैं।

सट्टा व जुआ गैंग के सरगना सत्ता देखकर पार्टी व घर पर झण्डा बदलकर यह समझने लगे हैं कि उनको गलत काम करने का लाइसेंस मिल गया। ऐसे लोग स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर जनता में अपना खौफ बनाने में कामयाब हो रहे हैं।

शहर में सट्टा व जुआ करने वाले गैंग व इनके सरगना अपनी चमक दिखाकर व लालच देकर अपने अपराध के बाजार में मासूम व भोले-भाले नौजवानों को जोडकर गैंग बना रहे हैं। जिससे शहर में जुआ व सट्टे के अलावा भी अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। कुछ स्थानीय पुलिस कर्मी भी इनके धंधे में शामिल है। इनके खिलाफ आम जनता के बोलने की हिम्मत नहीं थी। पहले समय में गलत काम करने वाले लोग सर झुकाकर चलते थे, समाज का भी उनको डर रहता था लेकिन आज गलत काम करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वह समाज में अपना आतंक बनाते है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप शहर में जुआ व सट्टा कराने वाले अपराधियों के खिलाफ किसी सीनियर अधिकारी से जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें अन्यथा इस कारोबार से जुड़े गैंग बदायूँ शहर में हत्या का खेल खिलवाते रहेगा।

About Samrat 24

Check Also

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीनीं

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी …