2:29 am Tuesday , 20 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तहसील क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने प्रमुख समस्याओं की समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

बिसौली। तहसील क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने प्रमुख समस्याओं की समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सृजन यादव को सौंपा। जिसमें अल्प मानदेय और राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने की मांग की।

शनिवार को क्षेत्र के पंचायत सहायक तहसील परिसर पहुंचे और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित नायब तहसीलदार सृजन यादव को सौंपा। जिसमें पंचायत सहायकों द्वारा जो भी शासकीय कार्य के लिए एक टैबलेट दी जाए। इंटरनेट के लिए भत्ता दिया जाए एवं 6 हजार रुपये में गुजारा नही हो रहा है। मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, जिससे परिवार का गुजारा हो सके। इन सभी मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने सरकार से सभी मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है। इस दौरान राजबाला, बबली, नीलम देवी, सीता कुमारी सागर, विकास, संगीता, मंजू रानी, बबीता, सुबोध, फरमान, उमर खान, आकाश, राधा रानी, संगीता, तहरीम फात्मा आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की …