मथुरा में पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाले कर्मियों पर SSP श्लोक कुमार ने सख्त कदम उठाया है। थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौकी प्रभारी विधित अंबादाता और सिपाही दिलीप सिंह पूनिया पर एक युवक को जेल भेजने की धमकी देकर पैसे वसूलने का आरोप लगा था। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई, जिसमें दोनों दोषी पाए गए। इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया।
