बाल कल्याण समिति बदायूं ने किया मेधा सम्मान
पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
बदायूं, सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती शिशु -विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में नगर में चलने वाले समस्त सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न. पुरस्कार पाकर मेधावी छात्रों के चेहरे खिले.
. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठा त्री देवी मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विशाल कुमार( विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं) मुख्य अतिथि बीएल वर्मा( केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार) अध्यक्ष नवनीत प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर शर्मा( संगठन मंत्री, विद्या भारती, ब्रज प्रदेश) यशवीर सिंह( प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश) डॉ अनिल गर्ग( मंत्री) भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश ने दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन कर किया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विशाल कुमार ने कहा- दुनिया में भारत ऐसा देश है जहां घर-घर प्रतिभाएं छुपी हुई हैँ. विद्या भारती के विद्यालयों मैं प्रतिभाओं को निखारने का कार्य विद्यालय के कुशल आचार्यों द्वारा किया जाता है. कार्य कुशलता एवं योग्यता के आधार पर प्रतिभाओं के माध्यम से हम अपने देश को विश्व गुरु के उच्चासन पर विराजमान करने में सफल होंगे.
मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने कहा- विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बिना सरकारी सहायता के समाज में उच्च स्थान बनाए हुए हैं. विद्या भारतीके विद्यालयों में देशभक्ति से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है.
बाल कल्याण समिति बदायूं ने कक्षा अरुण से लेकर इंटरमीडिएट तक के जिला एवं मंडल में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं खेलकूद में प्रदेश व क्षेत्र स्तर पर स्थान प्राप्त खिलाड़ियों एवं प्रदेश स्तर की मेधावी छात्र परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओ को भी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मेधावियों को सम्मानित करने वालों में विशाल कुमार, बीएल वर्मा, मनीष सिंघल, वीरेंद्र झा, नवनीत प्रताप सिंह, डॉ अनिल गर्ग, जितेंद्र यादव पूर्व एमएलसी,, अरुण कांत, अमृतपाल सिंह, सर्वेश पाठक, सीमा रानी, रजनी मिश्रा, दीपमाला गोयल, रामनिवास राजपूत, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, अशोक नारंग ओमप्रकाश वैश्य, राजीव नारायण जगजीवन राम रहे.
इस अवसर पर बदायूं के विद्या भारती विद्यालय में रहे डॉ रवि शरण सिंह चौहान, जयप्रकाश द्विवेदी एवं रामनिवास राजपूत को भी अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण हरि एवं नीरज शर्मा ने किया.
इस मौके पर वेद रतन शर्मा , कालिका प्रसाद गंगवार, राम सिंह राजपूत, सतीश कुमार गंगवार, सुशील कुमार सिंह( समस्त प्रधानाचार्य) शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रान्त प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, लालाराम वर्मा, विनय सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह, संजय शर्मा एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा.