संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ /यूपी- आज भी कुछ ऐसे भी लोग हैं अधिकारी है जो निष्पक्षता, ईमानदारी से ड्यूटी कर समाज के प्रति अपनी एक अलग पहचान बना लेते है ऐसे ही लोगों में एक नाम प्रदेश के जनपद बदायूँ के वजीरगंज थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह का भी शामिल है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चल रहे जनहित अभियानों में महिला शक्ति मिशन, सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए थाना इंचार्ज वजीरगंज की पुलिस टीम सड़को पर अपील करती नज़र आ रही है मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पुलिस टीम सुवह शाम पैदल गश्त करने के साथ ही कोचिंग सेंटर, स्कूल व मेन चौराहे के व्यपारियों के प्रतिष्ठान के आसपास खडे हो कर महिलाओं, छात्राओं, व्यपारियों से वार्ता कर मुख्यमंत्री द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए सुरक्षित माहौल देने का वादा करते दिखाई दे रही है। पूर्व तैनाती के दौरान बताते चलें इनके द्वारा शोहदों पर कानूनी कार्यवाही कर,रोड छाप रोमियो को सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी चेतावनी दी गई है। वही पति-पत्नी के विवादों के मामले में काउंसलिंग पति पत्नी दोनों को समझा-बुझाकर कर पति पत्नी के रिश्तों को बने रहने के लिए अपने से हर सम्भव प्रयास कर रिश्ते को बचाने में प्रशंसनीय बनने हुए रहे। विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि बदायूँ पुलिस द्वारा लगातर यातायात के नियम का पालन करने की समस्तजनों से अपील की जा रही है, रही बात पति पत्नी महिला संबधित विवाद की, जब वह काउंसलिंग करती हैं तो उस समय केवल पति-पत्नी ही मौजूद रहते हैं। इसकी वजह यह है कि विवाद का कारण कुछ भी नहीं होता है, मामूली बातों को लेकर विवाद बढ़ जाता है। दोनों को समझाकर विवाद खत्म करा दिया जाता है, साथ ही थाना इंचार्ज वजीरगंज ने कहा कि एक थाना प्रभारी के रूप मे मैं अपने क्षेत्र के लोगों को संदेश देना चाहूंगा कि वे मेरे क्षेत्र में सुरक्षित हैं अब समय बदल गया है, आप क्षेत्र में बिल्कुल सुरक्षित हैं ,किसी भी जन को किसी भी तरह की पुलिस की सहायता चाहिए तो तत्काल सूचना दे, और क्राइम करने वाले के लिए मेरी चेतावनी है कि क्षेत्र में कोई भी किसी भी तरह की घटना हुई , मै एसओजी प्रभारी भी रहा हूँ, किसी भी तरह से क्राइम करने वालो को छोड़ा न जायेगा, उनके लिए एक ही जगह है जहाँ वह कभी जाना नही चाहेगे, उनके के लिए चेतावनी है कि क्राइम छोड़ दे, वही एक वाहन चोरी की घटना हुई है वजीरगंज में जिसके तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जल्दी खुलासा होगा, पुलिस टीम लगी है। बताते चले कि बदायूँ में पुलिस विभाग के साथ ही सर्व समाज मे भी इन थाना इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह का नाम हमेशा चर्चा में बना रहता है। इनकी अच्छी ईमानदारी से कार्य करने की कार्यप्रणाली एवं पीड़ितों के प्रति मधुर व्यवहार के लिए भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारियों ने तिरंगा पटका पहनाकर व महान देशभक्त योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा देकर गत समय पूर्व सम्मानित किया था। साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि हम क्रान्ति सेना पुलिस के गलत व्यवहार पर विरोध भी करते है ओर अच्छे कार्यों पर सम्मानित भी , इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया , पति पत्नी के विवादों को निपटाने में उनके घर जोड़ने में हर संभव प्रयास भी किया, रही बात महिला और छात्राओं व्यापारियों की सुरक्षा की तो इनकी कार्य करने की कार्यप्रणाली अति प्रशंसनीय है , थाने मे आने वाले पीड़ितों के प्रति मधुर व्यवहार की चारों ओर प्रशंसा होती है, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। वही नगर व क्षेत्र की महिलाओं एवं छात्राओं का कहना है कि हम सभी उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त करते है कि ऐसी ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ तेजतर्रार पुलिस अधिकारी हमारे जनपद में तैनात है इनके द्वारा स्कूल कॉलेज, मंदिर हर हर गली मोहल्ले चौराहे तिराहे मैन मार्किट पर भृमण कर पैदल गश्त के साथ साथ हम सभी को मजबूत रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाते है। हम सभी इनकी अच्छी कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते है।
