बिसौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में लेखपालों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।इससे पूर्व उन्होंने तहसील में धरना प्रदर्शन किया और एंटी करप्शन टीम पर जमकर हमला बोला और नारेबाजी भी की।
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि साजिशन झूठा फसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई लेखपालों पर की जा रही है। निर्दोष लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे रोका जाए। संदीप कुमार ने कहा लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा साजिशकर्ताओ द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को बिना रिश्वत स्वीकार किए ही गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके बाद मौजूद लेखपालों ने एकत्रित होकर डीएम निधि श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दिनेश चंद्र शर्मा, ओमपाल सिंह, दीपक भटनागर, अशोक सक्सेना, यशपाल सिंह, शादाब अली नकवी, सर्वेश यादव, बलवीर सिंह, चरन सिंह, शोभित कुमार, आदित्य कांत, लोकपाल सिंह, मोहित शर्मा, आदित्य तोमर, राजेश कुमार, राहुल सिंह, श्याम मोहन शर्मा, अनमोल मिश्रा, अरविंद कुमार, अनुज वार्ष्णेय, रिंकी गुप्ता, रिंकी बाथम, शिवहरि पंकज आदि मौजूद रहे।
