11:29 am Wednesday , 14 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में हर्ष उल्लास उत्साह एवं भय मिश्रित वातावरण में सीबीएसई के परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा का विषय बना रहा

बिसौली। श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में हर्ष उल्लास उत्साह एवं भय मिश्रित वातावरण में सीबीएसई के परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा का विषय बना रहा। विद्यालय के होनहार एवं मेधावी छात्रों के प्रतिफल ने बाकी विद्यार्थियों के लिए भी आशा उम्मीद एवं प्रयासों से सफलता के मूल मंत्र की प्रेरणा दी। कक्षा 10 की नमामी ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वत्सल अग्रवाल 95.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। वैभव ने 92.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। राधिका 92% प्राप्त कर विद्यालय में चतुर्थ स्थान पर रहे एवं प्रियंक रस्तोगी तथा कशिका जैन 91.3% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पंचम स्थान पर रहे। अंत में प्रधानाचार्य एवं निर्देशक ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बदायूं: 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, फंदे से लटका मिला शव

बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कक्षा 7 की छात्रा आरती (12) की संदिग्ध परिस्थितियों …