बदायूं: शिव मंदिर में दो सहेलियों ने रचाई अनोखी शादी, वरमाला डाल रचाया इतिहास
बदायूं। जनपद के एक शिव मंदिर में उस समय सभी हैरान रह गए जब दो युवतियों ने एक-दूसरे को वरमाला डालकर विवाह रचा लिया। दोनों सहेलियों ने समाज की परवाह किए बिना जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं और खुद को पति-पत्नी घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे की घनिष्ठ मित्र थीं। एक युवती ने खुलासा किया कि उसे एक मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर धोखा दिया था। उस दर्दनाक अनुभव के बाद उसने पुरुषों से दूरी बना ली और अपनी सहेली के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।
दोनों ने मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष विवाह की रस्में निभाईं और एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ जीने-मरने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि अब वे जीवनभर एक-दूसरे की पत्नी बनकर रहेंगी।
यह विवाह भले ही भारतीय कानून के अनुसार मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन दोनों युवतियां अपने निर्णय पर अडिग हैं और समाज से लड़कर अपने रिश्ते को जीने का साहस रखती हैं। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है।