12:18 pm Wednesday , 14 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल का परचम लहराकर नाम रोशन किया

केंद्रीय परीक्षा बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम
आज बड़े हर्ष और सौहार्द का पल है कि, आज केंद्रीय परीक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा कक्षा 10 और 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

जिसमें एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ के विद्यार्थियों ने जिले में परचम लहराकर अपने स्कूल के शिक्षकों व माता-पिता का नाम रोशन किया, इसमें कक्षा- 10 में प्रथम स्थान समरा आज़ाद ने (95) प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया

मयंक कुमार सिंह ने (93.8) प्रतिशत, लक्ष्य गुप्ता ने (92.4) निशांत सिंह राजपूत ने (91.8) प्रतिशत, शिव्यांशी तोमर ने (90.8), तान्या पटेल ने (90.8),अंतरिक्ष सिंह ने (90.8) और सत्यम मिश्रा ने (90) प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया ।

विद्यालय निदेशक महोदय श्री शिवम पटेल जी व निदेशिका महोदया श्रीमती सेजल पटेल जी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है। हर विद्यार्थी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य महोदय संदीप पाण्डे ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा- सफल विद्यार्थी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होते बे लक्ष्य भेदन में निपुण होते हैं।

उपप्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने सफल विद्यार्थियों को वधाई देते हुए कहा कि एक सफल विद्यार्थी औपचारिक शिक्षा के साथ – साथ नैतिकता को भी भली भांति निभाता है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बदायूं: 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, फंदे से लटका मिला शव

बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कक्षा 7 की छात्रा आरती (12) की संदिग्ध परिस्थितियों …