9:59 pm Thursday , 22 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी – किसी खुराफाती ने फिर उड़ाई घरों को खाली करने की अफवाह, ऐसा कुछ नहीं आग पर नियंत्रण

उझानी बदांयू 22 मई। नगर में आज दोपहर दो बजे किसी खुराफाती ने फिर भयंकर आग लगने की खबर के साथ घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह जाने की अफवाह उढ़ा दी। कुछ एक लोग घरों कै छोडकर जाने लगे। मगर कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए, मीडिया कर्मियों, पुलिस,व अपने जानने वालों से मोबाइल से जानकारियां जुटानी शुरू कर दी। बदांयू एक्सप्रेस की लोगों से अपील है अफवाह फेलाने वालो से सावधान रहें। पुलिस को ऐसे लोगों की सूचना तुरंत दे। जिम्मेदार नागरिक बनें। आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया है। सिथ्ति नियंत्रण में है। कुछ घंटे के बाद आग पूरी तरह शांत हो जाएगी। किसी के बहकावे ना आऐ अपने अपने घर व दुकानों पर रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बदायूं में सड़क हादसा: साला-बहनोई की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल

बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में …