3:29 am Friday , 23 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गर्मी की छुट्टियां होते ही बच्चे बहुत उत्साहित हो जाते हैं कि अब खूब खेलेंगे कूदेंगे एंजॉय करेंगे

बिसौली। गर्मी की छुट्टियां होते ही बच्चे बहुत उत्साहित हो जाते हैं कि अब खूब खेलेंगे कूदेंगे एंजॉय करेंगे।बच्चों के इसी उत्साह को देखते हुए उनकी छुट्टियां भी कामयाब करने के लिए जायंट्स ग्रुप आफ बिसौली रॉयल्स ने लर्न विद फन की थीम पर आधारित समर कैंप लगवाया है। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास, समय के सदुपयोग, मनोरंजन एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर कैंप का आयोजन जायंट्स ग्रुप आफ बिसौली रॉयल्स द्वारा के.डी. मोंटेसरी स्कूल मोहल्ला साहूकारा बिसौली में किया जा रहा है। सर्वप्रथम समर कैंप का शुभारंभ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय व ग्रुप के अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय द्वारा गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात राहुल वार्ष्णेय ने दुर्गेश वार्ष्णेय पूर्व सभासद विनीत वार्ष्णेय, समाजसेवी शिवशंकर वार्ष्णेय का स्वागत पटका पहना कर किया। समर कैंप में सर्व प्रथम बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमे बच्चों ने वैदिक मैथ, डांस, ढोलक, मेहंदी, हेयर स्टाइल, मेकअप, आर्ट और क्राफ्ट आदि विद्याओं में रजिस्ट्रेशन कराया। बच्चों में इस समर कैंप के प्रति बहुत उत्साह और उमंग दिखाई दी। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, अंजलि वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, क्षमा वार्ष्णेय, पिंकी वार्ष्णेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

नगर पालिका परिषद के बड़े बाबू मशकूर खां की बालिदा मुनब्बर जहां का इंतकाल हो गया

‬‎ नगर पालिका परिषद के बड़े बाबू मशकूर खां की बालिदा मुनब्बर जहां का इंतकाल …