2:49 am Friday , 23 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उच्च प्राथमिक विद्यालय करखेड़ी में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने योगासन और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया

बिसौली। उच्च प्राथमिक विद्यालय करखेड़ी में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने योगासन और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्य शोभित यादव ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को योग, व्यायाम, पेंटिंग, गीत – संगीत, नृत्य के साथ-साथ स्काउट की भी शिक्षा दी जाएगी। पढ़ाई से हटकर कुछ अलग सीखने को लेकर विद्यालय के बच्चे उत्साहित हैं। इस अवसर पर इ. प्रधानाध्यापक शोभित यादव, शिक्षामित्र श्रीराम, प्रेमकिशोर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजवीर, प्रबंध समिति अध्यक्ष नेत्रपाल, सदस्य सुन्दर आदि उपस्थित रहे l

About Samrat 24

Check Also

भारतीय सेना की विजय के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर विजयश्री यज्ञ का आयोजन

सभी साथियों को ज्ञात है कि इस समय हम सब और हमारी भारतीय सेना पड़ोसी …