नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने 22 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया
ब्राहम्पुर, कटरा ब्राहम्पुर में 22 लाख 93 हजार की सीसी सड़क व आरसीसी स्लैव निर्माण कार्य
भीषण गर्मी और बिजली संकट देखते हुए नलकूपों पर जनरेटर लगाए जाएंगे
बदायूं। नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने शहर में एक साथ चार योजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं पर करीब 22 लाख 93 रुपये खर्च हो रहे हैं । भीषण गर्मी व बिजली संकट को देखते हुए नलकूपों पर किराए के जनरेटर लगा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
गुरुवार को पालिकाध्यक्ष ने वार्ड संख्या 15 मोहल्ला ब्राहम्पुर प्रथम में जोगेन्द्र सिंह की कोठी के पीछे मनोज सक्सेना के मकान से मोहम्मद हनीफ के मकान तक व मनोज सिन्हा के मकान महेश वर्मा के मकान तक व अम्बरीश कुमार राठौर के मकान से परमात्मा स्वरूप के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण साथ ही वार्ड संख्या-14 में मोहल्ला ब्राहम्पुर में रंग रेजान नाले पर आरसीसी स्लैब निर्माण व जाल डालने का कार्य एवं सुभाष चैक पर शवक्उददीन के मकान से सुभाष चैक मेन नाले तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य के साथ ही कटरा ब्राहम्पुर में डॉ. हसीन से अशफाक सब्जी वाले तक व निजाकत के मकान होते हुए आशिक राइन के मकान से साबिर राइन होते हुए अफसार राइन के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। शिलान्यास के बाद पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर के विकास को गति देने के लिए कई योजनाओं का हमने निर्णय लिया है ।
उन्होंने कहा हमारा शहर साफ व सुंदर बने इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
कहा कि उक्त नाला और सड़क आमजनों के आवागमन के लिए बेहद जरूरी है। मोहल्लेवासियों की मांग पर नाला व सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है । उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्राक्कलन के अनुसार काम हो इसका ध्यान स्थानीय लोगों को रखना है। यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और पालिकाध्यक्ष से अवश्य करें।
इघर,पालिकाध्यक्ष ने जलकल अभियन्ता को निर्देष दिया कि भीषण गर्मी में आए दिन शहर के कुछ वार्डों में पानी की किल्लत शिकायते मिल रही। पानी की किल्लत होने का कारण नगर पालिका ने विद्युत सप्लाई बताया है।
नगरपालिका कर्मियों का कहना था कि पिछले 2 दिन से विद्युत आपूर्ति रात्रि में कम मिल पा रही है। जिससे नगर पालिका क्षेत्र में लगे ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। जिसके चलते पानी की समस्या आई है। कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है। थोड़ी बहुत पानी की समस्या आती है। इस बार विद्युत सप्लाई ना आने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका कर्मियों को किराए पर जनरेटर की व्यवस्था कर ट्यूबवेल चलाने को कहा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
शिलान्यास के अवसर सभासद मुकेश साहू, अनवर खां, जीनत बी उर्फ जीनत, नवेद, अरविन्द राठौर, मनोज कश्यप, अबरार,जलकल अभियन्ता सतीश कुमार, सीएसआई मोहम्मद तय्यब, कुमार, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, निर्माण जेई अमन, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।