8:50 am Thursday , 15 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आगरा में दरोगा के साथ लूट की वारदात

आगरा में दरोगा के साथ लूट की वारदात हो गई। अजीमनगर थाने में तैनात एसआई मिश्रीलाल अपने बेटे की शादी के लिए बारात लेकर आए थे। बारात चढ़त के बाद जब वे अपना बैग कार में रखने पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया। बैग में करीब एक लाख रुपए थे। घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे हुई। मिश्रीलाल बारात चढ़त के बाद कार में बैग रखने गए थे। मैरिज होम के बाहर वे अकेले थे। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने मौका पाकर उनका बैग लूट लिया। मिश्रीलाल ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। पीड़ित ने तत्काल ताजगंज थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई।

About Samrat 24

Check Also

एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल का परचम लहराकर नाम रोशन किया

केंद्रीय परीक्षा बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम आज बड़े हर्ष और सौहार्द का पल है …