11:41 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पीडब्ल्यूडी विभाग को हादसे का इंतजार -कादर चौक ,भूडाभदरोल मार्ग की सडक व भैंसोर नदी के पुल की रेलिंग धंसी

उझानी बदांयू 28 नवंबर। भाकियू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव ने जिलाधिकारी को भेजें शिकायत पत्र में कादर चौक भूडा भदरौल मार्ग की दयनीय स्थिति पर गौर करने को कहा है कि एक माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायती पत्र दिया कि भैंसोर पुल का एप्रोच रोड नीचे धंस गया है। वही सडक भी बरसात में कई जगह से टूटी पड़ी है। उसे सही कराया जाऐ। जिससे कोई हादसा ना हो। बमनौसी निवासी सत्यवीर सिंह यादव ने लिखा है कि सडक टूटी-फूटी होने से आऐ दिन हादसे होते है। कई बार बाइक सवार चुटैल हो चुकें हैं। वही भैसौर नदी पर बने पुल की एक तरफ की सडक बरसात से धंस गई है। कई बार विभाग को शिकायत की मगर विभाग ने गौर नहीं किया। श्री यादव ने डीएम से सडक व पुल का एप्रोच रोड सही कराने की मांग की है जिसमें रात्रि में कोई हादसा ना हो।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …