बिसौली। एसडीएम राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंश के स्वास्थ्य और सफाई के लिए निर्देश दिए गए।
मंगलवार देर रात्रि को एसडीएम राशि कृष्णा ने नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्दी के मौसम में गोवंशों के लिए सर्दी से बचाव करने के लिए हीटर एवं अलाव की पर्याप्त व्यवस्था को देखा। उन्होंने गोवंशों को बीमारियों से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त रखने को कहा। इधर तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने ग्राम हत्सा की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में सफाई व्यवस्था के साथ चारे की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अलाव की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए।
