7:03 pm Wednesday , 14 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संभल में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन:मुरादाबाद डीआरएम पहुंचे, चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक पर चढ़ाया

संभल में मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते समय पटरी से उतर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद डीआरएम घटनास्थल पहुंचे। इसके बारे में अधिकारियों से
जानकारी की। 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे कर्मियों ने इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ाया, तब जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जान में जान आई। मामला जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के जंक्शन चंदौसी का है। मंगलवार की सुबह 05 बजे शंटिंग करते समय मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।

About Samrat 24

Check Also

एच0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराकर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया