मुंबई के पेडर रोड स्थित एक कपड़ों के शोरूम में रविवार सुबह करीब 6:30 बजे आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ई. बी. माटले के अनुसार, शोरूम बंद होने के कारण अंदर पहुंचने में कठिनाई हुई, लेकिन ग्लास डोर तोड़कर आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग की छत से 19 और पहली मंजिल से 5 लोगों समेत कुछ जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग बुझा दी गई है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। स्थिति अब सामान्य है।
