4:56 pm Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_131072

मंदिर में जूते पहनकर पहुंचे दूल्हे को पुजारी ने टोका, बवाल में मारपीट और हमला – पांच घायल, दूल्हा हिरासत में

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा बवाल हो गया। मंदिर में जूते पहनकर आने पर पुजारी ने दूल्हे और बारातियों को टोका, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई और हमले तक पहुंच गया। इस झगड़े में करीब पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोप है कि दूल्हा शंकर और उसके भाई ने धारदार हथियार निकालकर पुजारी और उसके परिवार पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दूल्हे और कैमरामैन को हिरासत में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Samrat 24

Check Also

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापानी समकक्ष के बीच 5 मई को द्विपक्षीय बैठक, रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा**

नई दिल्ली। भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयासों …