उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा बवाल हो गया। मंदिर में जूते पहनकर आने पर पुजारी ने दूल्हे और बारातियों को टोका, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई और हमले तक पहुंच गया। इस झगड़े में करीब पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोप है कि दूल्हा शंकर और उसके भाई ने धारदार हथियार निकालकर पुजारी और उसके परिवार पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दूल्हे और कैमरामैन को हिरासत में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।