10:11 pm Tuesday , 6 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ, उझानी के विधि विद्यार्थियों ने किया जिला कारागार बदायूं का शैक्षिक भ्रमण

बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ, उझानी, बदायूं के विधि विभाग के छात्रों ने दिनांक 05 मई से 06 मई 2025 तक जिला कारागार बदायूं का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को दण्ड प्रक्रिया, जेल प्रशासन, कारावास में सुधारात्मक नीतियों तथा कैदियों के अधिकारों की व्यवहारिक जानकारी देना रहा।
Samrat
इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान कॉलेज के प्राचार्य *डॉ. अरुण प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रवक्ता डॉ. पंकज , डॉ. विक्रम सक्सेना , मिस रोमा गुप्ता तथा अंतरिक्ष कुमार मौजूद रहे।

कारागार परिसर में विद्यार्थियों को जेल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की दिनचर्या, पुनर्वास योजनाओं एवं जेल मैन्युअल की जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ,जेलर कुंवर रणंजय सिंह एवं उप जेलर मोo खालिद खान एवं गणेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें जेल प्रशासन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण प्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विधि विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं और उन्हें न्याय प्रणाली को गहराई से समझने में सहायक सिद्ध होते हैं।

About Samrat 24

Check Also

यूपी बोर्ड -परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में नहीं खुलेंगी फोटो कॉपी की दुकानें और कैफे

बदांयू 14 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 15 दिन बाद शुरू हो रहीं परीक्षाओं में …