बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कक्षा 7 की छात्रा आरती (12) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां द्वारा डांटने के बाद वह घर से बाहर चली गई थी। देर रात उसका शव पशुशाला में फंदे से लटका मिला। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
