6:58 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

इन दोनों प्याज को बिना काटे ही लोगों को आंसू आ रहे हैं

बिसौली। इन दोनों प्याज को बिना काटे ही लोगों को आंसू आ रहे हैं। ऐसे में प्याज के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का जायका दिनोंदिन बिगड़ता जा रहा है। प्याज के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए एसडीएम राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने नगर की सब्जी मंडी में छापामारी की।
यूं तो प्याज की जमाखोरी को लेकर एसडीएम और तहसीलदार लगातार निगरानी कर रहे हैं यही नहीं प्रशासनिक अमला ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है लेकिन प्याज की जमाखोरी नहीं पाई गई है। उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने कहा कि किसी भी प्याज विक्रेता के पास मानक से अधिक प्याज का स्टॉक पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

कछला गली में कुत्ता टहलाने पर पड़ोसी ने की मारपीट, मां बेटी घायल

उझानी बदायूं 2 मई। कछला चौकी के वार्ड नंबर 6 निवासिनी ने गली में कुत्ता …