7:40 am Saturday , 24 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जुड़वा बच्चियों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश: एक पिता ने अपनी दो जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर देने के बाद खुद को पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। एक साथ तीन मौत से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पूरा मामला औराई कोतवाली के बेजवां पाहीपुर उगापुर निवासी ओमप्रकाश यादव की पत्नी बीते 19 नवंबर को गायब हो गई, जिसके संबंध में उसने औराई कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इस बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी है, जिससे वह अवसाद में चला गया। रविवार की देर रात उसने अपनी 14 माह की दो जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर देकर पिला दिया। जिससे दोनों अबोध की जान चली गई। इसके बाद वह घर के करीब 500 मीटर दूर जाकर एक पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान भी दे दी।

About Samrat 24

Check Also

गोरखपुर: रिटायर्ड होमगार्ड ने बेटे-बहू को मारी गोली, बेटे की मौत

गोरखपुर (बड़हलगंज): जिले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौतीसा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड ने गृह …