लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर ने फीस के विवाद में अपनी 70 वर्षीय दादी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या बुधवार रात को हुई जब किशोर ने पहले तकिए से मुंह दबाया और फिर गला घोंट दिया। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के बाद किशोर ने उसी कमरे में रात बिताई और अगली सुबह स्कूल चला गया। मृतका अपने इकलौते पौत्र के साथ रहती थीं, पति और बहू पहले ही इस दुनिया से अलग हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
