2:34 am Saturday , 24 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समर कैंप के तीसरे दिन छात्राओं ने मिट्टी कला के साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्साह

बिसौली। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समर कैंप के तीसरे दिन छात्राओं ने मिट्टी कला के साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को ईश्वर वंदना के बाद योगाभ्यास प्रारंभ हुआ। जिसमें शिक्षिका डा. दीपा रानी ने छात्राओं को सही मुद्रा में बैठने के बाद यौगिक श्वसन को चरणवद्ध तरीके से कराया गया। इसके बाद छात्राओं ने मिट्टी की प्लेट, बर्तन, खिलौने, सुराही एवं कुल्हड़ आदि बनाए। विद्यालय की प्रधानाचार्या अवंतिका सिंह ने कहा कि समर कैंप में इन गतिविधियों का आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार और फायदेमंद अनुभव हो सकता है।

यह न केवल उन्हें नया सीखने और कौशल विकसित करने का मौका देता है, बल्कि उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताने और एक सकारात्मक सामाजिक वातावरण में रहने का भी अवसर प्रदान करता है। इस दौरान छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात एवं तमिलनाडु आदि प्रति की रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अवंतिका सिंह, सावित्री देवी, मानसी ठक्कर, डॉ. दीपा रानी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

About Samrat 24

Check Also

संविलियन विद्यालय गंदरोली में समर कैंप का भव्य शुभारंभ, बच्चों के सर्वांगीण विकास को मिलेगा बढ़ावा

बिसौली। संविलियन विद्यालय गंदरोली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप समझ, आनंदमयी …