8:17 am Thursday , 15 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष के लिए बीजेपी का नया प्रयोग रेस में केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का भी नाम

बदायूं 31 दिसंबर।
यूपी में अध्यक्ष के लिए बीजेपी हाईकमान नया प्रयोग कर सकती है लिस्ट में कई पूर्व सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा पर भी बड़ा दांव चल सकती है। सपा और कांग्रेस के सियासी आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी, यूपी इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अहम फैसला ले सकती है।

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के संगठन में साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव होने हैं। इसमें एक बदलाव तो तय और स्पष्ट है कि आने वाले कुछ महीनों में राज्य इकाई को नया अध्यक्ष मिलेगा। बीजेपी की यूपी इकाई की कमान फिलहाल भूपेंद्र सिंह चौधरी के पास है। भूपेंद्र सिंह चौधरी, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् से आते हैं।

अब साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, यूपी में कुछ अलग प्रयोग करने की कोशिश में है। पार्टी की पहली कोशिश होगी कि वह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों की काट निकाल सके। लोकसभा चुनाव 2024 में सपा और कांग्रेस ने बीजेपी पर संविधान और दलित विरोधी होने के आरोप लगाये। न सिर्फ आरोप लगाया बल्कि इन आरोपों को जमीन तक पहुंचाया और बीजेपी को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। अब बीजेपी, सपा और कांग्रेस को अपने अंदाज में जवाब देना चाहती है।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में युवक ने फेसबुक पर अपलोड की आपत्तिजनक वीडियो, राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड …