नोएडा में लंबे समय से यूपी रेरा की RC (रिकवरी सर्टिफिकेट) की रकम न चुकाने वाले बिल्डरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। अब तक 50 से अधिक बिल्डरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दस से ज्यादा बिल्डरों के बैंक खाते फ्रीज़ किए जा चुके हैं और कई प्रोजेक्ट्स को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दादरी तहसील के टॉप-10 बड़े बकायेदार बिल्डर भी इस अभियान की जद में हैं।