AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में किए गए लक्षित आतंकी हमलों का समर्थन किया है। उन्होंने ‘X’ पर लिखा कि वह इन हमलों का स्वागत करते हैं और पाकिस्तानी डीप स्टेट को सख्त सबक सिखाने की बात कही। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक के ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहिए ताकि फिर कोई दूसरा “पहलगाम” न हो। अपने संदेश का अंत उन्होंने ‘जय हिन्द’ के नारे के साथ किया।
