6:01 am Saturday , 17 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी नवादा का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी नवादा का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। जिसमें कक्षा दस के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला और विद्यालय का नाम रोशन किया। 10 वीं आस्था (91.6%,), तान्या सिंह ( 82%), रिद्धि यादव (81%), हर्ष सैनी(76%), ध्वज यादव (74%), आदि ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर रवि जौहरी, प्रधानाचार्य विनोद पटेल, प्रतिभा मिश्रा, वेंकटेश शंखधार, शरद यादव, केशव पाराशरी, सुकेन्द्र पाल आदि शिक्षकाें ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक युवती की मौत, परिवार ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार

बदायूं। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 27 वर्षीय युवती की …