3:48 am Saturday , 17 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

चेयरमैन फात्मा रज़ा ने 14 नाले व 43 सड़कों की दी बदायूं शहर को सौगात

दो करोड़ चौरासी लाख की सड़के व चार करोड़ से बन रहे है नाले।

पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा की अगुवाई में शहर की सड़कों, नालों और पुलियाओं के निर्माण पर हो रहा करोड़ों खर्च

बदायूं।।नगर पालिका परिषद शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने हेतु बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को तेज़ गति से अंजाम दिया जा रहा है। नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों में 14 बड़े आरसीसी नालों सहित कुल करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। नालों, सड़कों, पुलियाओं और इंटरलॉकिंग ब्रिक्स से जुड़े कार्यों से बदायूं नगर में नागरिकों को लंबे समय से हो रही जलभराव, गंदगी और यातायात संबंधी समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 43 सड़को का निर्माण भी कराया जा रहा है।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि शहर में दो करोड़ चौरासी लाख अट्ठावन हज़ार छह सौ छत्तीस रुपये के विकास कार्य तेजी से किए जा रहे है। उन्होंने ने कहा कि वार्ड संख्या चार मोहल्ला आदर्श नगर में होली चौक के सामने गली नं0-01 में सुरेशपाल सिंह अध्यापक के मकान से संदीप कुमार सिंह के मकान तक नाली निर्माण कार्य व आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य में 94518 वार्ड संख्या छह मोहल्ला मोहल्ला जालन्धरी सराय शेखूपुर रोड नबाब बशीर होते हुए असलम के मकान तक सीसीसड़क व नाली निर्माण कार्य में 309809 वार्ड संख्या पन्द्रह मोहल्ला ब्राहमपुर प्रथम में जोगेन्द्र सिंह की कोठी के पीछे मनोज सक्सेना के मकान से मौहम्मद हनीफ के मकान तक व मनोज सिन्हा के मकान महेश वर्मा के मकान तक व अम्बरीश कुमार राठौर के मकान से परमात्मा स्वरूप के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 401672, वार्ड संख्या सात में मोहल्ला न्यू आदर्श नगर कालोनी पेट्रोल पम्प के पीछे राजेश कुमार एडवोकेट के मकान से साइन ऐकेडमी तक इण्टरलांकिग ब्रिक्स लगाने एवं नाली निर्माण कार्य में 390177, मोहल्ला कटरा ब्राहमपुर में रंगरेजान नाले पर आरसीसी स्लैब निर्माण व जाल डालने का कार्य में 475304, वार्ड संख्या चौदह में गद्दी चैक डा0 भीमराव अम्बेडकर के बराबर वाली गली में एसार अली के मकान से आसिफ के मकान हेाते हुए मेन रोड तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 146792, वार्ड संख्या छह मोहल्ला जालन्धरी सराय शेखूपुर रोड पर पुलिया के बगल से आफात मास्टर साहब के मकान से रफत के मकान तक व लिंग गली सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 481086, वार्ड संख्या बारह में बजरंग नगर में पप्पू प्रजापति से कदीर के मकान तक तथा हकीमगंज में राइरा बी केे मकान से रियाजुल वकील साहब के मकान तक इण्टरलांकिग सड़क व नाली निर्माण कार्य में 422652, वार्ड संख्या नौ मोहल्ला जालन्धरी सराय में हामिद मेमोरी लाईब्रेरी से पप्पू महाजन के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 380373, वार्ड संख्या दस मछली बाजार में शराफत सब्जी वालो की दुकान से अनीश भाई की दुकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 195585, वार्ड संख्या 23 मोहल्ला नागरान में नशरीन के मकान से सितारा बाजी के मकान हेाते हुए अंकित गुप्ता के मकान तक व गुल्लेन मस्जिद फाटक के सामने चैक में सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 366508, वार्ड संख्या 23 मोहल्ला नागरान में मौहम्मद दुलैन खां के मकान से राशिद पेन्टर के मकान होते हुए कमग्रान मस्जिद के पास मेन रोड पाकड़ तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 346684, वार्ड संख्या 27 मोहल्ला नईसराय में नदीम वुसरा के मकान से फहीन के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 228566, मोहल्ला अल्फा खां सराय में बाबू के मकान से विक्की के मकान तक सीसीसड़क व नाली निर्माण कार्य में 118472, वार्ड संख्या पन्द्रह मोहल्ला ब्राहमपुर राजेश के मकान से रबी के मकान तक नाली निर्माण कार्य में 87025, वार्ड संख्या बीस चौधरी सराय में जसीम भाई आरिफ भाई होते हुए सब्बू भाई तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 467280, वार्ड संख्या चौदह सुभाष चौक से गोप शवक्उद्दीन के मकान से सुभाष चौक मेन नाले तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य में 378603, वार्ड संख्या पन्द्रह मोहल्ला
जवाहरपुरी में राकेश सक्सेना के मकान से उदयवीर कठेरिया के मकान तक व हरीश सोलंकी के मकान से यशराज के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 597316, वार्ड संख्या चार नेकपुर
गली 03 पतरस लाल के मकान से कुवरपाल मास्टर वाली गली के मोड़ तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 519672, वार्ड संख्या 13 मोहल्ला नाहर खां सराय नईबस्ती में माजिद अली फौजी के मकान से वीर सिंह के मकान तक व रवि के प्लाट से आकाश के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 677320, वार्ड संख्या 26 मोहल्ला सोथा में वसीम के मकान से नजमी के मकान होते हुए अफजाल के मकान तक से जहीर के मकान होते हुए राशिद के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य व अनश के मकान सव सब्बू का मकान व रोशन महल के सामने व अन्य स्थानों पर आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य में 825646
वार्ड संख्या 22 सरदार भजन सिंह वाली गली व गुरूद्वारा के चारो ओर लिंक गलियों में सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 672364, वार्ड संख्या एक मोहल्ला लोटनपुरा में डीलक्स शौचालय से दशमेश थ्रेसर कारखाना हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य में 548700,
वार्ड संख्या नौ मोहल्ला जालन्धरी सराय में लोटनपुरा मार्ग से इमली चौक मुख्य मार्ग तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 578908, वार्ड संख्या
29 मोहल्ला मौलवीटोला में शहीद महल से फहीम मीट शाॅप तक़ तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 791426, मोहल्ला शिवपुरम वार्ड संख्या नौ में प्रेमलोक हास्पीटल (मथुरा-बरेली कचहरी मार्ग) से दशमेश थ्रेसर होते हुए टयूबबैल की ओर हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य में 884528, मनोज मसीह के मकान से नगर पालिका के पश्चिमी गेट तक हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य में 547756, वार्ड संख्या दो राजेश मौर्या चक्की से चांदमारी तक हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य में 804347, वार्ड संख्या दस में घण्टाघर से छः सड़का चैराहा तक हाॅॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य में 593127, वार्ड संख्या 21 में आश्रम की पुलिया से रोजा की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 556429, वार्ड संख्या 14 में कटरा ब्राहमपुर में डा0 हसीन से अशफाक सब्जी वाले तक व निजाकत के मकान होते हुए आशिफ राइन के मकान से साबिर राइन होते हुए अफसार राईन के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 1037633, वार्ड संख्या 19 मोहल्ला मधुवन कालौनी में हिन्दी समाचार-पत्र आफिस से मालगोदाम तिराहे तक जलभराव समाप्त करने हेतु सड़क का उच्चीकरण, नई, पुरानी इण्टरलांकिग द्वारा 1379833, वार्ड संख्या बारह मोहल्ला हकीमगंज में शाकिर के मकान से अहमद नवी के मकान होते हुए महफूज (सलीम) के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 1390040,
वार्ड संख्या 24 व 28 मोहल्ला सोथा गद्दियों में सोथा खेल से (फसीहउद्दीन मार्ग) से गद्दियों वाले चैक तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 1726045, वार्ड संख्या 13 में लालपुल चौराहे के पास क्षतिग्रस्त नाले की दीवार, पक्के बाग में तथा सराय फकीर में मेन क्षतिग्रस्त नाले की दीवारों व रिटेनिंग वाॅल का निर्माण कार्य में 1109200,
छः सड़का से गांधी ग्राउण्ड शिव मन्दिर के आगे तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य में 3227595,
नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाली क्षतिग्रस्त सड़कों में बिटुमिन कंक्रीट द्वारा गढ्ढे भराई का कार्य में 1017514, वार्ड संख्या 11 नन्हे के मकान से विनोद के मकान होते हुए राममोहन के मकान तक व कुंवरपाल के मकान से साहूकारा के मकान तक व बब्बू कश्यप के मकान से रोहित के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य व शिवमन्दिर के सामने आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य में 508462, वार्ड संख्या 20 मोहल्ला चौधरी गुलशन स्कूल के पास अशफाक भाई के मकान से निराले बाबू के मकान होते हुए प्यारेलाल, फुरकान अहमद फौजी से शकील रोड तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 748120, वार्ड संख्या 23 मोहल्ला चांहमीर में न्यू फैशन ब्यूटी सैलून से सचदेव भवन/होली तिराहा तक सीसीसड़क व नाली निर्माण कार्य में 655313, वार्ड संख्या 17 मोहल्ला ऊपरपारा में गुलाब (नाजिम अंसारी ) वाली गली में लालपुल मेन रोड पर मुन्ना गद्दी के मकान से सोहिल के मकान तक इण्टरलांकिग सड़क व नाली निर्माण कार्य में 572949, वार्ड संख्या 25 मोहल्ला कबूलपुरा में नन्ने बाबू के मकान से शबाना के मकान होते हुए बली मौहम्मद के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 641212,
वार्ड संख्या दस मोहल्ला जोगीपुरा में बगियों वाली गलियों में दरबार ट्रेडर्स से हविव अब्दुल शहीद होते हुए अब्दुल हनिद के मकान तक व अहमद रज़ा, सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में 556075 कार्य चल रहा रहा है।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने शहर में निर्माणधीन चौदह नालों की लागत चार करोड़ चार लाख तैतीस दो सौ सोलह है। शहर में नाला निर्माण बत्तीस लाख अट्ठानबे हजार दो सौ छब्बीस से मोहल्ला हकीमगंज में हज़रत में हज़रत सालिम मियां की दरगाह से काजी हाउस निकट चैराहे तक आरसीसीड्रेन निर्माण कार्य,
बिजलीघर पुलिया पनवाड़ी से सकरी क्लीनिक होते हुए लावेला चैराहे तक आरसीसी ड्रेन निर्माण कार्य पर उनतालीस लाख अड़तीस हज़ार चार सौ छियासी,पंण्डित जी पैट्रोल पम्प के पहले से इन्द्राचैक तक आरसीसी ड्रेन निर्माण कार्य की लागत अड़तीस लाख नौ हज़ार दो सौ छिहत्तर, वार्ड संख्या दो तथा वार्ड नौ में कलेक्ट्रेट के गेट से जालन्धरी सराय चैराहा की ओर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक तक (इस्लामियां इण्टर कालेज की साइड) आरसीसी नाला निर्माण कार्य में बत्तीस लाख तिरानबे हज़ार छह सौ छब्बीस, वार्ड संख्या छह में शेखुपुर रोड पर चामुण्डा चौराहा से पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य में चौबीस लाख इकहत्तर हज़ार छह सौ अट्ठाईस, वार्ड संख्या दस में बाल्मीकि मन्दिर के पास पुलिया से हमदर्द बिल्डिंग के सामने नाले तक आरसीसी नाला व स्लैब तथा नगर पालिका के मेन गेट पर आरसीसी नाला व स्लैब निर्माण कार्य में सैंतीस लाख अठारह हज़ार आठ सौ अट्ठासी, छोटी ज्यारत गेट से शाह विलायत कालोनी के सामने पुलिया तक आरसीसी नाला व पुलिया निर्माण कार्य में उन्नीस लाख सत्तासी हज़ार पाँच सौ बानबे, वार्ड संख्या आठ में कबूलपुरा में जोगेन्द्र के खेत से रहीस अहमद के मकान की ओर आरसीसी ड्रेन व स्लैब डालने का कार्य में तैंतीस लाख सत्तावन हज़ार नौ सौ छब्बीस, वार्ड संख्या आठ कबूलपुरा में रहीस अहमद के मकान से सोत नदी की ओर आरसीसी ड्रेन व स्लैब डालने का कार्य में उनतालीस लाख अड़सठ हज़ार तीन सौ चालीस, मोहल्ला नेकपुर में मेन रोड मन्दिर से एसपीआरए के आवास तक आरसीसी ड्रेन निर्माण कार्य में सत्ताईस लाख आठ हज़ार तीन सौ छत्तीस, मोहल्ला नई सराय में बडे़ गेट पुलिया के दोनों ओर आरसीसी नाला निर्माण कार्य में चौदह लाख बाईस हज़ार आठ सौ चौवालीस, वार्ड संख्या आठ मोहल्ला कबूलपुरा में शमशान भूमि की तरफ जाने वाले मेन रोड पर मुनव्वर के मकान से चन्द्र बाबू के मकान तक आरसीसी ड्रेन निर्माण कार्य में अठारह लाख निन्यानबे हज़ार दो सौ बीस, वार्ड संख्या सात में बस स्टैंड की दीवार के कोने से हिनावार तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य में पन्द्रह लाख तेईस हज़ार सात सौ साठ, वार्ड संख्या दस और सात
में छः सड़का चैराहा से गांधी ग्राउण्ड शिव मन्दिर तक आरसीसी नाला निर्माण निर्माण कार्य में तीस लाख पैंतीस हज़ार अट्ठासी का हैं।

पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य बदायूं नगर को स्वच्छ और सुविधायुक्त बनाना है। जहां वर्षों से नाला, सड़क और जल निकासी की समस्याएं थीं, अब वहां योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम संकल्पित हैं।”

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक युवती की मौत, परिवार ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार

बदायूं। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 27 वर्षीय युवती की …