5:37 am Saturday , 17 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कक्षा एक से आठ तक आरंभ किया गया

बिसौली। श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कक्षा एक से आठ तक आरंभ किया गया। जिसमें रचनात्मक गतिविधियां सदैव ही बच्चों में हर्ष उल्लास तथा उमंग और उत्साह उत्पन्न करती है। शिक्षा के साथ- साथ बच्चे अपनी अपनी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण कक्षा में अपनी पसंद तथा रुचि की चीज़ सीखते हैं। घर की अनावश्यक तथा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाना भी बच्चे सीखते हैं। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने कहा कि ऐसी कक्षाएं मनोरंजन के साथ-साथ भविष्य में बच्चों की रुचि के अनुसार कैरियर निर्माण करने में भी सहायक होती हैं। समस्त कक्षाएं शिक्षक बड़े ही रुचिकर विधि से संचालित कर रहे हैं। एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने कहा कि इन कक्षाओं के संचालन से बच्चों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में सहायता मिलती है। कक्षा एक व दो के बच्चों को आज आर्ट एंड क्राफ्ट तथा क्ले मॉडलिंग में क्ले से गणेश जी, शिवाजी, फल, फूल, पत्तियां, शिवलिंग, पशु पक्षी, जोकर, गुड़िया, टोकरी, फ्लावर पॉट, पेपर से ग्लास प्लेट्स, चटाई, ट्रे, पंखे, गुड़िया, वॉल हैंगिंग एवं अन्य कई आकर्षक वस्तुएं बनानी सिखाई गई। बच्चों ने देखकर बहुत ही अच्छी-अच्छी वस्तुएं बनायी। स्वाती, नीलम मिश्रा, विनीता, सुंदरी, रोमा, श्वेता, नीलोफर, शगुफ्ता, चेतना, रीता, दिव्या, अर्चना, शालू, गौरी आदि शिक्षिकाओं ने बहुत ही परिश्रम से बच्चों को सिखाया। शिविर में शिवांशी, तान्या, अर्नव, वंश, मुकेश, तनु, नित्या, महिमा, यशिका, जयंत, गौरव, मिष्ठी, अभय, पायल, अक्षिता, शिवा, नमन, उन्नति, आराध्या, प्रियदर्शनी, अवंतिका, दिव्यांशु आदि बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक युवती की मौत, परिवार ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार

बदायूं। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 27 वर्षीय युवती की …