1:48 pm Sunday , 25 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव: मौसेरी साली से प्रेम में उलझा छह बच्चों का बाप, थाने में हंगामा

उन्नाव के औरास में छह बच्चों के पिता अमित की मौसेरी साली से प्रेम कहानी ने बवाल खड़ा कर दिया। रातों को गायब रहने से नाराज़ पत्नी अनीता और ससुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने अमित को हिरासत में लिया। पूछताछ में अमित ने कहा कि वह दोनों महिलाओं को साथ रखकर जीना चाहता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About Samrat 24

Check Also

उझानी फेक्ट्री में लगी आग पर नियंत्रण, बुझाने में लगेगा वक्त – मोहित कुमार एसडीएम सदर

उझानी बदांयू 22मई। बीती रात नो बजे कुंडा नरसिंहपुर की मेंथा फैक्ट्री में लगी आग …