उन्नाव के औरास में छह बच्चों के पिता अमित की मौसेरी साली से प्रेम कहानी ने बवाल खड़ा कर दिया। रातों को गायब रहने से नाराज़ पत्नी अनीता और ससुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने अमित को हिरासत में लिया। पूछताछ में अमित ने कहा कि वह दोनों महिलाओं को साथ रखकर जीना चाहता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
