9:55 pm Saturday , 24 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_16908288

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के चौथे दिन शिशु नगरी का किया आयोजन

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के चौथे दिन शिशु नगरी का किया आयोजन

शिशु नगरी कार्यक्रम शिशुओं का बढ़ाता है आत्मविश्वास-कालिका प्रसाद गंगवार

शिशु कक्षा के छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के चौथे दिन आज शिशु कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा शिशु नगरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शिशुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

कक्षा शिशु वर्ग के छात्रों ने कुर्सी शरबत, केला, गिलास,मेंढक दौड़, रस्सा- कशी, रंगोली, पासिंग बॉल, बॉल कैचिंग प्रतियोगिता एवं तरण ताल में स्नान कर समर कैंप का आनंद उठाया.

प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने शिशुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा- शिशु नगरी जैसे कार्यक्रम शिशुओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. कार्यक्रम के माध्यम से शिशुओं के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना विद्या भारती विद्यालयों का प्रमुख उद्देश्य है.
प्रतियोगिता की तैयारी कराने वालों में रूपाली रस्तोगी ,सेजल सक्सेना, ज्योति सक्सेना, द्रोपा राठौर, श्रुति साहू, पूजा शर्मा, रिचा मिश्रा, विनीता यादव, आरती पाठक, मीनू राठौर ,प्रीति गुप्ता प्रमुख रूप से रही.
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश वैश्य,शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, अनुज पटेल, शांति स्वरूप, दीक्षा गोस्वामी, रुचि महेश्वरी, दिनेश शर्मा सहित समस्त आचार्य परिवार पर उपस्थित रहा.

About Samrat 24

Check Also

सोमवार को उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने तहसील स्थित कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना

बिसौली। सोमवार को उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने तहसील स्थित कार्यालय में आए हुए फरियादियों की …