3:23 am Sunday , 25 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जायंट्स ग्रुप ऑफ बिसौली रॉयल्स ने केडी मोंटेसरी स्कूल में चल रहे समर कैंप के द्वितीय दिवस पर जायंट्स ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय व ग्रुप के प्रेसिडेंट राहुल वार्ष्णेय ने गणपति जी के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ बिसौली रॉयल्स ने केडी मोंटेसरी स्कूल में चल रहे समर कैंप के द्वितीय दिवस पर जायंट्स ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय व ग्रुप के प्रेसिडेंट राहुल वार्ष्णेय ने गणपति जी के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही जायंट्स ग्रुप आफ महिला समृद्धि की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने डीओए आंचल वार्ष्णेय के साथ गणपति वंदना की। तत्पश्चात अनेक बच्चों के रजिस्ट्रेशन किए गए। प्रशिक्षिका तनीषा वार्ष्णेय ने बच्चों को डांस के स्टेप्स दिखाएं। प्रसिद्ध ब्यूटीशियन मुस्कान ने बच्चों को सुंदर तरीके से मेहंदी लगाना सिखाया और अनेक हेयर स्टाइल भी बनाने सिखाए। वही पल्लवी राज ने ढोलक की अद्भुत तान बच्चों को सिखाई। सभी बच्चे बहुत एंजॉय कर रहे हैं और उत्साह और उमंग के साथ अनेकों कलाओं में निपुण भी हो रहे हैं। इस अवसर पर आंचल वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, क्षमा वार्ष्णेय, पिंकी वार्ष्णेय, रेखा वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रियांशी राधे बनी जिला टॉपर

जनपद में खुशी वर्मा छठे स्थान एवं अंबिका यादव नवें स्थान पर रहीं बदायूं, मीरा …