5:49 pm Saturday , 24 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

कोविड के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बदांयू 24 मई।
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट (फिलिर्ट) ने देश में दस्तक दे दी है। अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से देश भर में 300 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल ही गाजियाबाद में 5 पेशेंट कोरोना से संक्रमित मिलने से जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ ने बाहर से आने वाले लोगों से कोविड की जांच कराने को कहा है। खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

सीएमओ डॉ.रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि कोरोना को लेकर लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोविड जांच जारी है। बाहर से आने वाले लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार है तो वह नि:शुल्क कोविड की जांच करा सकते हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थान और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क लगाएं।

कोविड की दस्तक के मद्देनजर आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। देश भर में दूसरी लहर ने खूब कहर बरपाया था। ऐसे में सेहत विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। पिछली बार की तरह हालात इस बार पैदा न हो, इसके लिए जिले से लेकर शासन स्तर पर तैयारी चल रही है।

About Samrat 24

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेताओं ने कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेताओं ने कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा। फतेहगंज पश्चिमी …