1:57 pm Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया

बदायूं : रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
श्रद्धालु हर हर गंगे के जय घोष के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। मां गंगा को नमन बंधन कर आरती भी कर रहे हैं। कई श्रद्धालु परिवार की खुशहाली के लिए भगत भी बाजवा रहे हैं। गंगा किनारे महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं वहीं मनचलों पर पैनी नजर रखने के लिए वाच टावर भी बनाए गए हैं।
मेले में धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए मुख्य मार्गों पर छिड़काव किया जा रहा है।
मेले में मीना बाजार सजने लगा लगा है। कई दुकानें लग चुकी है। मेले में चूल्हे खूब बिक रहे हैं।
जलेबी और खजले की दुकान लग चुकीं हैं। पेड़े और दूध की दुकान भी मेले में आ गई हैं। परचूनी की दुकानों पर भी ज्यादा खरीदारी हो रही है।

मेले में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच तालमेल न होने की वजह से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। कर्मचारी काम करने के बहाने इधर उधर घूमते या खाली डेरे तम्बुओं में बैठे दिखाई देते हैं। काम पूरा होने पर अपने घरों के लिए निकल लेते हैं, तो कई मेले में ही रुक जाते हैं। कई जगह शौचायलयों का निर्माण भी नहीं हुआ है स्काउट कैंप के अलावा अन्य स्थानों पर पूरे शौचालय नहीं बनाए गए फ्लेश और कमोड लैट्रिन के लिए किसी ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई तो पलटा शौचालय के लिए किसी और को जिम्मेदारी दी गई। मेले में मिली जिम्मेदारी से हर कोई बचता दिखाई दे रहा है। लेकिन कम समय पर पूरा नहीं कर रहा है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

झानी पर नियुक्त आरक्षी 952 विकास बैसला व आरक्षी 2168 छोटू भार्गव लाइन हाजिर

विभिन्न चेनल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित पोस्ट जो पोस्टमार्टम हाउस पर शव से सम्बन्धित …