उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के नूरपुर पिनौनी गांव में उस वक्त मातम छा गया जब हल्दी की रस्म के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सोमवार को बारात आने वाली थी, लेकिन रविवार रात यह दर्दनाक घटना हो गई।
पूरे गांव में शादी की तैयारियां चल रही थीं, रिश्तेदार सज-धजकर पहुंचे थे, लेकिन खुशी का माहौल चंद मिनटों में गम में बदल गया। दुल्हन की मां बेसुध हैं और पिता सवाल कर रहे हैं — “हमारी बेटी की डोली की जगह अर्थी क्यों उठी?”
गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जो लोग मिठाई और गीत-संगीत के साथ बारात का स्वागत करने वाले थे, अब आंखों में आंसू लिए अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि दुल्हन पूरी तरह स्वस्थ थी, किसी को यह अनहोनी की कल्पना भी नहीं थी।