अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पांचवें दिन भी धरना जारी
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आंवला सांसद नीरज मौर्य को सौंपा
विद्युत वितरण मण्डल बदायूं के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत 270 आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को बिना किसी लिखित आदेश के कार्य से हटा दिया गया हैl जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी हैl कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन लोक सभा सांसद आंवला नीरज मौर्य तथा समाज वादी जिलाध्यक्ष आशीष यादव को नौसेरा फार्म हाउस पर दिया वहीं अधीक्षण अभियंता कार्यालय बदायूं धरना स्थल पर मंडल प्रभारी बहुजन समाज पार्टी हेमेंद्र कुमार गौतम तथा नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी मुन्ना लाल सागर को ज्ञापन सौंपा वहीं संविदा कर्मचारीयों को आश्वस्त किया कि हम आपको न्याय दिलाने के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुएप्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन,उपकेन्द्र परिचालन आदि जैसे घातक व तकनीकी कार्य कराया जा रहा है, वेतन भुगतान में भेदभाव करते हुए सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 30,000/- (तीस हजार) का जबकि संविदाकारों के माध्यम से समान पदों पर तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 13000/- (तेरह हजार) का किया जा रहा है। मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति
ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा स्वयं के आदेश दिनांक 15-5-2017 का उलंघन कर 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य हेतु ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है एवं स्वयं पर पड़ने वाले भार को रुपया 9000/- वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर डालकर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है,55 वर्ष का हवाला देकर बकाए वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाया जा रहा है। वहीं जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बिजली कि चपेट में आकर या खम्भे से निचे गिर कर घायल हुए कर्मचारियों का कैशलैस इलाज नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में आज पांचवें दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है और दोपहर 4 बजे सभी संविदा कर्मचारीयों को प्रबंध निदेशक कार्यालय लखनऊ पर 6 मई को सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा जाएगा जिसमें सभी साथियों का पंहुचना जरूरी है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में राकेश कुमार सागर, विपिन कुमार राठौर,राज पटेल, टीटू पटेल, मुसब्बिर अली, राजीव यादव, रंजीत सिंह, रामप्रकाश भारती, सोहन लाल, मुनेंद्र यादव, पवन पटेल, प्रदीप कुमार, देवेश यादव, सौरभ राठौर, संजीव राठौर,महावीर यादव , बिजेंद्र, राम खिलाड़ी, छन्नू सिंह, अल्हा नूर, रविन्द्र ,पिंकू तोमर, कालीचरन आदि सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहेl