बदायूं शहर में 10 मई से 70 छोटे बड़े नालों का तलिझाड़ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू होगा
मानसून शुरू होने से पहले नालों की होगी तलिझाड़ सफाई
नगर पालिका ने बरसात में जलभराव से मुक्ति के प्रयास शुरू किए
नगर पालिका चेयरमैन सफाई कार्य पर रखेगी पैनी नजर,करेंगी निगरानी
बदायूं। सदर नगर पालिका शहर में मानसून शुरू होने से पहले 10 मई से 15 जून तक 70 छोटे बड़े नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान शुरू करेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा जिन इलाकों में बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी, उसी क्षेत्र को पहले टारगेट किया जाएगा। चेयरमैन की देखरेख में नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चालू होगा। नाला सफाई कार्य के लिए सीएसएफआई मोहम्मद तय्यब को नाला नोडल प्रभारी बनाया गया है। साथ ही ए जोन के लिए सफाई निरीक्षक राजीव मलिक तथा बी जोन के लिए सफाई निरीक्षक केशव गंगवार नाला प्रभारी बनाया गया है। दोनों जोन मे 40 कर्मचारियों को लगाया जाएगा। जो नालों की सफाई तली झाड़ करेंगे।
नाला सफाई का कार्य कुछ दिन पहले शुरू कराया जा रहा है। जिससे बरसात आने से पहले पूरा करा लिया जाए। इस अभियान में दो जेसीबी, दो चैन एक्सवेटर मशीन लगाई गई है। साथ ही वाहन इंचार्ज मनोज सोनकर वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने बताया कि नाला की सफाई होने से शहर में जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। सफाई कार्य में पहले पुलिया को टारगेट किया गया है। पुलिया साफ हो जाएगी तो नालों से लोड खत्म हो जाएगा। इसके अलावा जिन नालों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर नालों का ढांक दिया है वह दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की जाएगी। अगर इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटता है तो जुर्माना लगाकर जबरिया अतिक्रमण हटाया जाएगा। नाला सफाई होने से शहर में मच्छरों से कई हद तक निजात मिल जाएगी। सितंबर व अक्टूबर के महीने में तेजी से डेंगू फैलता था। नाला साफ हो जाने लोगों को कई हद तक छुटकारा मिल जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने शहर की जनता से अपील की कि वह नाला साफ होने के बाद उसमें कूड़ा करकट न डाले। इससे जनता को ही परेशानी से जूझना पड़ेगा। नाला सफाई कार्य में पालिका का सहयोग करें।