वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 09-05-2025 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS के वाँछित अभियुक्त 1.शिवम 2. सोहित पुत्रगण मुन्ने निवासीगण ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ व सुपुर्दगी में बाल अपचारी को मय घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (डण्डा) के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण व बाल अपचारी को समय से समक्ष मा0 न्यायालय पेश किया गया।
आपराधिक इतिहास
1. शिवम पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ
मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS
2. सोहित पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ
मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS
अभियुक्त शिवम के कब्जे से बरामद आलाकत्ल का विवरण
01 अदद डण्डा
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह थाना उसहैत, बदायूँ ।
2.उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
3.हे0का0 619 राजेश कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
5.का0 1214 ओमवीर सिंह थाना उसहैत, बदायूँ ।