7:27 pm Saturday , 10 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उसहैत पुलिस द्वारा 03 वांछित अभि0गण को मय आलाकत्ल एक अदद डण्डा सहित गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 09-05-2025 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS के वाँछित अभियुक्त 1.शिवम 2. सोहित पुत्रगण मुन्ने निवासीगण ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ व सुपुर्दगी में बाल अपचारी को मय घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (डण्डा) के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण व बाल अपचारी को समय से समक्ष मा0 न्यायालय पेश किया गया।

आपराधिक इतिहास
1. शिवम पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ
मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS
2. सोहित पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ
मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS

अभियुक्त शिवम के कब्जे से बरामद आलाकत्ल का विवरण
01 अदद डण्डा

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह थाना उसहैत, बदायूँ ।
2.उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
3.हे0का0 619 राजेश कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
5.का0 1214 ओमवीर सिंह थाना उसहैत, बदायूँ ।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

बिल्सी: आज दिनांक-07-05-2025 को नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी …