8:51 pm Saturday , 10 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय महिलाओं का मस्तक स्वाभिमान से ऊंचा कर दिया- डॉ प्रतिभा गुप्ता

बदायूं सिटी मॉल के कैंपस में अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब एवं अखिल भारतीय सर्व समाज महिला कुटुंब के संयुक्त तथावधान में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों की हौसला अफजाई के लिए संस्थापिका डॉ प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट और अध्यक्ष डॉ ममता नौगरिया के नेतृत्व में अनेकों महिलाएं हाथों में सिंदूर और तिरंगा लेकर एकत्र हुईं। डॉ प्रतिभा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हुए हत्याकांड के विरोध में पाकिस्तान के विरुद्ध मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय महिलाओं का मस्तक स्वाभिमान से ऊंचा कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम में दिए गए घावों पर मरहम का काम किया है।
प्रदर्शन में अखिल भारतीय वैश्य महिला संगठन एवं अखिल भारतीय महिला सर्व समाज बदायूं से प्रिया रस्तोगी रूबी जी अर्चना गुप्ता दीप्ति रस्तोगी नेहा गुप्ता डॉक्टर सचि गुप्ता नेहा शरद रीना गुप्ता सरिता काजल मीनू अंजलि अमन शिप्रा आभा गुप्ता रचना प्रियंका इत्यादि अनेकों महिलाएं उपस्थित रहीं

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

बिल्सी: आज दिनांक-07-05-2025 को नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी …