5:30 pm Saturday , 10 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा के साथ हुआ प्रतिमा का अनावरण

उझानी बदांयू 9 मई। नगर में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय भवन में हवन-पूजन के साथ दोपहर में नवनिर्मित महाराणा प्रताप चौक पर लगी आदमकद प्रतिमा का केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अनावरण कर बरीवाला बाइपास को अब महाराणा प्रताप चौक नाम दिया। महाराणा प्रताप की जयंती पर आज सुबह दिल्ली रोड़ स्थित क्षत्रिय भवन में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। वेदाचार्य प्रवीण शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण कर यज्ञ भगवान् को आहुति अर्पित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान,आयोजक ठाकुर अमित प्रताप सिंह योगेश प्रताप आदि मौजूद रहे। दोपहर को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित शोभायात्रा से पहले नवनिर्मित कुल शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का सजातीय लोगों की मोजूदगी में केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अनावरण किया। कहा कि महाराणा प्रताप के शोर्य की गाथाएं बर्षो बरस आने वाली पीढ़ियों को बतलातीं जाती रहैंगी। इससे पहले श्री वर्मा व पूर्व मंत्री अग्रवाल को स्वाफा पहनाकर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान व आयोजक अमित प्रताप सिंह ने स्वागत किया।शाम को महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुई शोभायात्रा का बिल्सी रोड, स्टेशन रोड पर जगह जगह स्वागत किया गया शोभायात्रा में डीजे की धुनों पर झूमते युवा महाराणा प्रताप की जय-जयकार कर चल रहे थे, भगवान के स्वरूप बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं काली अखाड़ा,शिव पार्वती, राधाकृष्ण बने कलाकारों ने भजन की धुनों पर नृत्य कर अलग ही समां बांधा। शोभायात्रा नगर पालिका के उमंग पार्क में आकर एक धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित हुई जहां समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,प्रभात राजपूत, ओमप्रकाश सिंह चौहान, ठाकुर अमित प्रताप सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक भारतीय,योगेश प्रताप सिंह,विश्नू सोलंकी,कुशल राघव, सभासद गजेन्द्र राघव, अमित सोलंकी,देव ठाकुर, मोहित राघव, जयपाल सिंह, यीशु, अमित सिसोदिया, गिरीश पाल सिसोदिया, अंकित चौहान,शीतल राणा, रानी सिंह पुंडीर, रेनू सिंह,करुणा सोलंकी, आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

बिल्सी: आज दिनांक-07-05-2025 को नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी …